रुडकी, फरवरी 11 -- नगर पंचायत ढंडेरा में मंगलवार को पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत कार्यालय के लिए भवन, जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण, गोल भट्टा के पानी की समस्या का समाधान तथा सफाई व्यवस्था को लेकर बजट और कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने समेत 6 प्रस्ताव पारित किए गए। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। नगर पंचायत सभागार में अध्यक्ष सतीश नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में सबसे पहले सभासदों का परिचय कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...