शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। सोमवार को नगर पंचायत बनत की बोर्ड बैठक में सभासदों ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होने कस्बे में चौपट साफ सफाई व्यावस्था पर भी सवालिया निशान उठाये है। सोमवार को नगर पंचायत बनत के सभागार में अध्यक्ष कुसुम देवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तवों पर चर्चा शुरू हुई, लेकिन इससे पूर्व ही सभासद इकराम अली उर्फ मुन्नु ने चेयरमैन पर बिना बोर्ड के अनुमति के सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि चेयरमैन ने अपने चेहते लोगों को नगर पालिका में भर्ती किया गया, जबकि बोर्ड के सदस्यों की अनदेखी की गई है। इसके अलावा सभासदों ने क्षेत्र में टूटी सडकों को गडढामुक्त न कराये जाने पर हंगामा किया। सभासदों ने बताया ...