बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- सिकंदराबाद। बुधवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत सड़कों का सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव भेजने पर चर्चा हुई। ईओ शिवराज सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पालिका को सड़कों के विकास हेतु एक करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त होगी।बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने की। बैठक के दौरान कुछ मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ। सभासद संजय यादव ने पुराने जीटी रोड पर बिना अनुमति गड्ढे खोदे जाने का विरोध जताया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।सभासद सुभाष मावी ने हाउस टैक्स से संबंधित समस्या उठाते हुए कहा कि टैक्स की ऑनलाइन वसूली की जा रही है, परन्तु इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। सभासदों ने टैक्स व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी।इसके...