फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- शहर के विकास के लिए 48 प्रस्तावों को तैयार कर लिया है। 16 अक्तूबर को बोर्ड बैठक के दौरान प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करने के लिए सदन की पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा कई विशेष प्रस्तावों को भी पार्षद अपनी स्वीकृति प्रदान करेंगे। नगर निगम के जीवाराम हाल में 16 अक्तूबर को बोर्ड की बैठक संपन्न होगी। महापौर के अलावा नगर आयुक्त के निर्देश पर इसके लिए एजेंडा तैयार किया है जिसमें कुल 48 प्रस्ताव शामिल किए हैं। यह सभी प्रस्ताव शहर के विकास से संबंधित हैं। इसके अलावा कई विशेष प्रस्ताव भी पार्षदों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए शामिल किए हैं जिनको सदन की पटल पर रखा जाएगा। कई प्रस्ताव ऐसे हैं जिनको कार्यकारिणी सदस्य पार्षदों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा लगभग पांच ऐसे प्रस्ताव हैं जिन पर बोर्ड की बैठक में पुनः विचार के ...