उरई, जनवरी 1 -- कालपी। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। इसमें नगर में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई। साथ ही वार्ड सभासदों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में सड़क, बिजली, साफ सफाई से जुड़ी कार्ययोजना को रखा। हालांकि बोर्ड में रखे गए सभी प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी अवनीश ने सभी प्रस्तावों को पढकर सुनाया। सभी प्रस्ताव पर सभासदों ने सहमति व्यक्त की। नगर पालिका परिषद के माह अक्टूबर एवं नवंबर 2025 के मासिक आय-व्यय को अनुमोदन दिया गया। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद कालपी क्षेत्र में रजिस्ट्री बैनामा होने के बावजूद बढ़ते भूमि विवादों पर भी चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष अरविंद ने कहा कि पारित प्रस्ताव नगर के नियोजित विकास और प्रशासनिक व्य...