उरई, नवम्बर 19 -- कोंच पालिका बोर्ड बैठक में विकास कार्यों का प्रस्ताव पास सफाई, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर फोटो परिचय बोर्ड बैठक में चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता और ईओ मोनिका उमराव 19 कोंच 104 कोंच। संवाददाता नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें सर्व सम्मति से विकास कार्यों के लिए लगभग दो करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने की। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस प्रस्ताव में सफाई व्यवस्था में सुधार, सड़कों की मरम्मत और नाली निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। बैठक दोपहर करीब 3 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित की गई थी। इसमें ईओ मोनिका उमराव और नगर पालिका के स...