उरई, नवम्बर 19 -- कोंच। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें सर्व सम्मति से विकास कार्यों के लिए लगभग दो करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने की। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस प्रस्ताव में सफाई व्यवस्था में सुधार, सड़कों की मरम्मत और नाली निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। बैठक दोपहर करीब 3 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित की गई थी। इसमें ईओ मोनिका उमराव और नगर पालिका के सभी वार्डों के सभासद उपस्थित रहे। बाबू विजय अवस्थी, सभासद अमित यादव, महेंद्र कुशवाहा, रघुवीर, नंदनी, सुनीता सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और सभी सदस्यों ने विकास कार्यों को गति...