मुजफ्फर नगर, जून 3 -- नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई वार्डों में फॉगिग न होने को लेकर सभासदों ने हंगामा कर दिया। जबकि पालिका के अधिकारी अप्रैल माह में सभी 55 वार्डों में फॉगिग कराने का दावा किया है। इस मामले में सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन से जवाबा मांगा है कि कौन-कौन से वार्ड और कब फोगिंग कराई गई? स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कली, चूना, फिनायल और अन्य केमिकल आदि सामग्री की खरीद वाले प्रस्ताव को लेकर सभासदों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए फॉगिग नहीं होने को लेकर हंगामा किया। इस मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से जवाब मांगा गया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सदन को आश्वस्त किया कि भविष्य में फॉगिग आदि कार्य होने से पहले सभासदों को विश्वास में लेकर कार्य किया जायेगा। उधर वार्ड संख्या 26 में 3.52 लाख के खर्च से विभिन्न स्थानों पर ...