मुजफ्फर नगर, जून 21 -- नगर पंचायत की बोर्ड बैठक चेयरपर्सन उमा त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिए गए। बोर्ड बैठक में सबसे बड़ा निर्णय हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की पेनल्टी पर 70 से 100 प्रतिशत तक छूट देने का है। इससे नागरिकों को राहत मिलेगी। बैठक में कस्बे के प्रमुख चौराहों और तिराहों के आधुनिक सौंदर्यकरण, सड़क निर्माण और कांवड़ यात्रा के लिए बेहतर सुविधाओं का प्रस्ताव पास हुआ। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर शुल्क के प्रस्ताव को सभासदों ने अस्वीकार कर दिया। चेयरपर्सन उमा त्यागी ने कहा कि सर्वसम्मति से पास हुए प्रस्ताव कस्बे के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। बैठक में सभासद फरीदा उस्मानी, नितिन शर्मा, नियम पंवार, नसीम सिद्दीकी, इमरान क़ुरैशी, सलीम क़ुरैशी, राशिद क़ुरैशी, नूरजहां, सुनीता, साबरा, ग...