शामली, मई 15 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया। इस दौरान 68 करोड़ 40 लाख की आय एवं इसके सापेक्ष 67 करोड़ 24 लाख के व्ययानुमान का बजट पेस किया गया। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय व मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनांतर्गत करीब चार करोड 22 लाख के विकास कार्यों के प्रस्ताव भाी पारित किए गए। बुधवार प्रात: करीब 11 बजे पालिका सभागार कक्ष में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने किया। सबसे पहले पालिका का वर्ष 2024 की आय-व्यय का मासिक नक्शा पेश किया गया, जिसमें मार्च 2024 से मार्च 2025 तक की आय 36 करोड़ आठ लाख रुपये तथा व्यय 18 करोड़ 98 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया। वहीं, पालिका द्वारा बजट बोर्ड 2025-2...