बागपत, फरवरी 18 -- नगर पालिका परिषद बड़ौत में विशेष प्रस्ताव हेतु बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर बढ़ाने व मीरापुर रजवाहे की नाली व रिटेनिंग वॉल निर्माण के विशेष प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। कर वृद्धि प्रस्ताव आगामी बोर्ड के लिए टाल दिया गया, जबकि निर्माण के सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। भवन भूमि शुल्क बढ़ाने को लेकर सोमवार को विशेष बोर्ड बैठक आयोजित हुई। जिस पर सहमति न बनने के कारण प्रस्ताव पास नहीं किया गया। और प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक पर टाल दिया गया। वही निर्माण के विशेष 10 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। जिसमें मीरापुर रजवाहे की नाली, रिटेनिंग वॉल निर्माण के प्रस्ताव रहे। लगभग 1 करोड़ 97 लाख रुपए की धनराशि से निर्माण कार्यों को पूर्ण करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर व संचालन...