लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- सहकारी गन्ना विकास समिति में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई प्रस्तावों पर विचार करने के बाद उनको पारित करने का कार्य किया गया। मंगलवार को गन्ना समिति के अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आउटसोर्स के माध्यम से लेखाखंड के कार्य कार्मिक रखे जाने का प्रस्ताव हुआ। बैठक में किसानों को पांच बोरी यूरिया दिए जाने पर रोष भी जताया गया। गोला में खाद की रेलवे रैक लगाने व वहां से उठान करने का प्रस्ताव पारित हुआ। गन्ना मूल्य भुगतान कराने व मिल पर जारी की गई आरसी के बाद भी गन्ना भुगतान न होने पर रोष जताया गया। मिल द्वारा कई वर्षों स शीरा, बैगास, प्रेसमड के मूल्य स गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में समिति के विशेष सचिव सूर्य नारायण द्विवेदी, ज्येष्ठ गन्ना विक...