हल्द्वानी, फरवरी 25 -- भीमताल। भीमताल नगर पालिका में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान साफ-सफाई, लावारिस पशुओं की समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। पालिकाध्यक्ष ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने की बात कही। इस दौरान 38वें राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक जीते वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी ललिता भंडारी को सम्मानित किया गया। बैठक में सभासद रामपाल गंगोला ने नगर में घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ने, लाइटों को सही कराने का प्रस्ताव रखा। सभासद शिप्रा जोशी ने नालियों की सफाई, नीरज रायकूनी ने पालिका में कर्मचारियों की नियुक्ति, शुभम नैनवाल ने मिनी स्टेडियम का सौंदर्यीकरण करने, उमेश पाठक ने नगर में ई-रिक्शा चलाने और शव वाहन लाने, हेमा दुमका ने रास्तों को सही कराने, विशाखा आर्य ने वार्ड में साफ सफाई और प्रकाश चंदोला ने नगर में लगाई जाने वाली ल...