बरेली, जनवरी 12 -- फरीदपुर, संवाददाता। बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने से नाराज सभासदों ने नगर पालिका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उन्होंने विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए बैठक जल्द बुलाने की मांग की। सोमवार को नगर पालिका के तमाम सभासद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष शराफत की ओर से बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई है। जिससे विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। माफिया नगर के तालाबों पर कब्जा कर रहे हैं। वहीं बाजार में भीषण अतिक्रमण है। जिसकी वजह से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। कन्या इंटर कॉलेजों के सामने अवैध टेंपो स्टैंड पर बेटियों के साथ छेड़खानी होती है। तमाम परेशानियों के बाद भी पालिका अध्यक्ष गंभीर नहीं हैं। बिजली उपकरणों की खरीद में करोड़ों का घोटाला किया गया है। जिसकी वजह से नगर का अधिकतर इलाका अंधेरे में ...