नोएडा, सितम्बर 26 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण की दशहरा बाद बोर्ड बैठक करने की तैयारी है। सीईओ ने बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने मंगलवार तक बोर्ड बैठक से संबंधित सभी एजेंडे तैयार करने के निर्देश दिए। करीब तीन महीने से नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक नहीं हो सकी है। इसकी वजह यह रही कि करीब डेढ़ महीने से नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन का पद खाली था। अब हाल ही में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को नोएडा प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनके पास औद्योगिक विकास आयुक्त का चार्ज भी है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शुक्रवार को सभी विभागों के एसीईओ, ओएसडी, महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा इुई...