आगरा, जून 28 -- नगर पालिका परिसर में गत 24 जून को आयोजित हुई बोर्ड बैठक के रजिस्टर की छायाप्रति नहीं मिलने से नाराज सभासद शनिवार के धरना व प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। शनिवार की सुबह धरना व प्रदर्शन कर रहे सभासदों ने कहा कि उन्हें बोर्ड बैठक की छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। शनिवार को नगर पालिका परिसर में धरना दे रहे सभासदों ने बताया कि नगर पालिका की बोर्ड बैठक के बाद उन्होंने बैठक से संबंधित रजिस्टर की छाया प्रति की मांग की थी। पालिका के द्वारा चार दिन भी छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। सभासदों ने शुक्रवार को एसडीएम से भी इस मामले पर बात की गई थी, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। यह जनप्रतिनिधियों के अधिकारों के विरुद्ध है। जिससे नगर पालिका की कार्य प्रणाली पर संदेश व बैठक में लिए गए निर्णयों की वैधता पर प्रश्न चिन्ह भी है। धरना व ...