गोंडा, अक्टूबर 11 -- करनैलगंज, संवाददाता। नगर पालिका परिषद करनैलगंज में उपजे असंतोष ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया। नगरपालिका की बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए सभासदों ने देवीपाटन मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा को सौंपा। सभासदों का आरोप है कि बैठक की सूचना महज एक दिन पूर्व दी गई, जिससे वे नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए। सभासदों ने कहा कि सनातन परंपरा में करवा चौथ के दिन बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाना असंवेदनशील व परंपराओं के विपरीत है। उन्होंने कहा कि न तो उन्हें समय से बैठक की जानकारी दी जाती है और न ही विकास कार्यों की रूपरेखा साझा की जाती है। ज्ञापन में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुए विकास कार्यों में कितना धन कहां खर्च हुआ, इसकी जानकारी अब तक सभासदों को नहीं दी गई। आय-...