गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। नगर निगम के पार्षदों ने बोर्ड बैठक की मिनट्स (कार्य विवरण) नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। पार्षदों ने सदन सचिव के गोलमोल जवाब और ठोस जानकारी नहीं देने पर फिर से धरने की चेतावनी दी है। बुधवार को पार्षद नीरज गोयल, पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद पति विनोद पटेल, पूर्व पार्षद जाकिर सैफी आदि सदन सचिव जंग बहादुर यादव से मिले। पार्षदों ने कहा कि 30 जून की निगम बोर्ड बैठक की मिनट्स के लिए धरनारत पार्षदों को सदन सचिव जंग बहादुर यादव और सीटीओ संजीव सिन्हा के हस्ताक्षर वाला पत्र दिया था। इसी पत्र के भरोसे और नगरायुक्त के आश्वासन पर सभी पार्षद निगम परिसर से धरने से लौटे थे। इस पत्र के अनुसार बोर्ड की मिनट्स 25 जुलाई महापौर कार्यालय में देनी थी, लेकिन पांच दिन बाद भी मिनट्स नहीं मिली हैं। सदन सचिव गोलमाल जवाब दे रहे...