बागपत, अप्रैल 23 -- नगर पालिका के सभागार में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ौत नगर में बनने वाले नए बिजलीघर के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके अलावा करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर बोर्ड सहमति बनी। नगरपालिका अध्यक्ष बबीता तोमर की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ,जिसमें करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के करीब 163 प्रस्ताव पास हुए। इनमें कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए,जिससे नगर में विकास कार्यों में विशेष गति आएगी। बड़ौत में विद्युत कटौती व ओवरलोड की समस्या से निजात पाने के लिए ऊर्जा निगम द्वारा बड़ौत में नया बिजलीघर बनाया जा रहा है,जिसके लिए उन्होंने नगरपालिका से भूमि मांगी है। बोर्ड बैठक में बिजलीघर के लिए भूमि दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके अलावा नगर में मीरापुर राजवाहे में डलने ...