मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- नगर के पालिका सभागार में गुरुवार को पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पालिका की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा बिलारी नगर में पालिका की जगह पर बनने वाले कियोस्क, गांधी पार्क के सौंदर्यकरण को लेकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। वहीं सभासदों ने जल मूल्य, गृह कर यूजर चार्ज कम करने की मांग उठाई । पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव के नेतृत्व में गुरुवार को नगर के विकास पर चर्चा हुई। जिसमें गांधी पार्क के चारों ओर कियोस्क बनाए जाने के अलावा गन्ना समिति के बाहर की ओर, कोतवाली के बाहर कियोस्क बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया। यहां पर नागरिक एकता परिषद के पदाधिकारी डॉ राकेश रफीक, प्रेम कुमार प्रेम, जितेंद्र प्रजापति आदि भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क का स्वरूप ऐसे ही रहने दिया जाए उसके बाहर कियोस्...