बगहा, नवम्बर 24 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमे तीन बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। इसको ले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया गुलाब चौहान ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय भगड़वा के कक्षा 12 का छात्र ओमप्रकाश चौहान, राजू गोंड व कक्षा 10 का छात्र उपेंद्र यादव बोर्ड व रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए विद्यालय में फीस जमा कर दिए थे और रेगुलर क्लास भी करते थे। अब बोर्ड परीक्षा आने वाला है। इसके लिए एडमिन कार्ड भी मिलने वाला है। लेकिन विद्यालय के जिम्मेदारों द्वारा यह कहा जा रहा है कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। इस स्थिति में उनको एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा। इस स्थिति में वे परीक्षा में...