मधुबनी, सितम्बर 14 -- मधुबनी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 25 में कई समस्याओं से लोग जुझ रहे हैं। 700 से अधिक परिवार पानी संकट से प्रभावित हैं। यहां के लोगों को रोजाना पानी की बूंद-बूंद के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। सबसे बुरी स्थिति गिलेशन मंडी क्षेत्र और वार्ड की सीमा पर बसे इलाकों में है, जहां सबमर्सिबल लगाए जाने के बावजूद पानी की समस्या खत्म नहीं हुई। निगम की लापरवाही और भ्रष्ट कार्यशैली की पोल तब खुलती है जब अधूरी योजना पर उद्घाटन का बोर्ड लगा दिया जाता है। लगभग 60 लाख की लागत से शुरू की गई पेयजल योजना का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ, लेकिन बोर्ड लगा कर इसे पूरा दिखा दिया गया। इससे साफ है कि योजना केवल कागजों में पूरी हुई है। लोगों का आरोप है कि इस योजना में नकली पाइपों का इस्तेमाल किया गया है। जगह-जगह पाइप फट जाते हैं और पानी रिसता रहता है।...