एटा, नवम्बर 27 -- बोर्ड परीक्षा 2026 में वित्तविहीन विद्यालयों में निर्भरता कम करने के उद्देश्य से जनपद में अधिक राजकीय विद्यालयों का केन्द्र बनाने के प्रयास तेज हो गए है। बोर्ड परीक्षा में वित्तविहीन, सहायता प्राप्त विद्यालयों की मनमानियों पर अंकुश लगाया जा सके। अधिक राजकीय विद्यालय शामिल करने से परीक्षा केन्द्रों की संख्या वृद्धि से इंकार नहीं किया जा सकता। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा तैयारियां तेजी से चल रही है। बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने को सभी तैयारियां तेजी से चल रही है। वित्तविहीन, सहायता प्राप्त विद्यालयों पर निर्भरता कम करने के उददेश्य से अधिक राजकीय विद्यालयों को केन्द्र बनाने जाने के प्रयास कर रहे हैं। इस बार छह नए राजकीय विद्यालयों को पहली बार केन्द्र बनाने के लिए नाम बोर...