बस्ती, जून 7 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज के कक्षों का मरम्मत कार्य, इंटरलाकिंग सड़क, जीव विज्ञान प्रयोगशाला एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के कार्यो को देखा। उन्होंने पाया कि ब्लॉक बी व जीव विज्ञान प्रयोगशाला में प्लास्टर का कार्य पूर्ण है, एवं शेष कार्य प्रगति पर है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं इन्टरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। प्रधानाचार्य के कक्ष का ध्वस्तीकरण नहीं किया गया है। डीएम के पूछने पर बताया गया कि यह कार्य अंतिम में किया जाएगा। डीएम ने कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉरपोरशन लि., बस्ती को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा के पहले अर्थात नवम्बर, 2025 तक कार्य पूर्ण करवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...