महाराजगंज, फरवरी 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बोर्ड परीक्षा नजदीक देख विद्यार्थियों में तनाव बढ़ता जा रहा है। हर रोज दर्जन भर विद्यार्थी जिला अस्पताल के मानसिक रोग चिकित्सक ओपीडी में पहुंच रहे हैं। डॉक्टर काउंसलिंग के साथ विद्यार्थियों को पूरी नींद लेने की सलाह दे रहे हैं। विद्यार्थियों को तनाव से बचने के लिए तरीका बता रहे हैं। जिला अस्पताल के मानसिक रोग चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में तनाव होना आम बात है। यह तनाव शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से हो सकता है। तनाव से विद्यार्थी की तैयारी प्रभावित हो सकती है। इतना ही नहीं उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो जाता है। तनाव से विद्यार्थियों को बचना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों को भी विद्यार्थी का सहयोग करना चाहिए। जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही मा...