अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- यूपी बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद डीएम के द्वारा गठित टीम करेगी निगरानी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर शासन का कड़ा रुख प्रश्न पत्रों के पूर्व प्रकटन की घटना पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा बरती जा रही है। शासन ने कहा है कि परीक्षा से पूर्व यदि पेपर प्रकटन पाया जाता है तो इसमें केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। इसके साथ यह अभी कहा गया है की परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक जिले के 113 केंद्रों पर होगी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से त...