झांसी, फरवरी 23 -- सब हेड: जनपद के पांच संवेदनशील केन्द्रों पर होगी प्रशासन की कड़ी नजर सभी केन्द्रों पर स्टार्ट रहें सीसीटीवी कैमरे वायस रिकार्डर फोटो नंबर परीक्षा केन्द्र के स्ट्रॉग रूम को चेक करती डीआईओएस। झांसी,संवाददाता आज से यूपी बोर्ड परीक्षा का श्री गणेश हो रहा है। शासन प्रशासन के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईहै। हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अलग अलग केन्द्रों पर पर्याप्त चेकिंग दल होंगे। जनपद के पांच केन्द्रों पर अधिक निगरानी होगी। निर्देर्शो में दो टूक कहा कि हर हाल में सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर चालू रहें। कक्षाओं की बातचीत और मूवमेंट कैमरों में क्लीयर रहे। जनपद भर में कुल परीक्षा केन्द्र 67 बनाए गए है। सभी केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा में कुल 45698 परीक्षार्थी को ब...