बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- बलरामपुर संवाददाता। यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा के पूर्व केंद्र व्यवस्था को लेकर केंद्र व्यवस्थापक, प्रयोगात्मक परीक्षक, कक्ष निरीक्षक एवं मूल्यांकन परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया गया कि शिक्षकों का विवरण परिषद की वेबसाइट upmsp-edu-in पर अपलोड कर दें। परिषद की वेबसाइट पर शिक्षकों का पूर्ण विवरण अपलोड करने के पहले पूरी तरह से जांच कर लें। विशेष रूप से अध्यापकों को नाम, पद नाम, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षिक अर्हता एवं हाई स्कूल अथवा इंटरमीडिएट में जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गई है उस विषय का नाम एवं कोड की स...