नोएडा, जून 20 -- नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें जिले के 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विश्व हिंदी परिषद द्वारा 23 जून को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में किया जाएगा। बता दें कि हिंदी विषय में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी सम्मानित होंगे। वहीं, परिषद द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन के लिए vhpnoida122@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसमें छात्र को दो फोटो, रोल नंबर, हिंदी विषय में प्राप्त अंक, अभिभावक का नाम, सपर्क नंबर और स्थानीय पता की जानकारी साझा करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...