फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में केंद्रों पर की गई हाईटेक तकनीकी व्यवस्थाओं का भी इम्तिहान होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रस्तावित हैं| शासन से लेकर बोर्ड और जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियों में जुटा है| हर केंद्र पर सीसीटीवी की जांच की जा रही है। परीक्षाओं से पहले इन सीसीटीवी को वॉयस रिकॉर्डर के साथ जिला एवं बोर्ड मुख्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से भी जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम से इनकी निगरानी की जाएगी तो परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर में भी एक नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। यहां पर 24 घंटे निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि हाईटेक तकनीकी व्यव...