रांची, मई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय का रिजल्ट 96% रहा। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के कुल 60 बच्चों ने प्रथम श्रेणी,25 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी और 8 बच्चों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। स्कूल की छात्रा रोशनी कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। नीतु कुमारी 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे, सोनाबार मेहबूब 88.8 प्रतिशत के साथ तीसरे,भाविका भोक्ता 87 प्रतिशत के साथ चौथे,प्रकाश कुमार 85.2 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें, खुशबु कुमारी और गौतम कुमार 82.2 प्रतिशत अंक के साथ छठे,सूरज चौधरी 80.2 प्रतिशत अंक के साथ सातवें,निक्की कुमारी 79.8 प्रतिशत अंक के साथ आठवें और अमृता कुमारी 79.6 प्रतिश...