सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। डॉन बॉस्को विद्यालय जामटोली में छात्र अभिभावक शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बोर्ड परीक्षा को लेकर चर्चा की गई। मौके पर प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने बोर्ड परीक्षा लिखने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय से इस वर्ष पहली बार बोर्ड परीक्षा लिखा जा रहा है। यह विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण समय है उन्होंने बोर्ड परीक्षा लिखने वाले सभी छात्राओं को ईमानदारी पूर्वक एकाग्रता के साथ प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करने का निर्देश दिया। मौके पर शिक्षक जस्टिन केरकेट्टा, अभिजीत रंजन, एंजेला कुजूर, सिम्मी कुमारी के अलावे कई अभिभावक उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...