गंगापार, अप्रैल 26 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद के शुक्रवार को घोषित हुए परिणाम में प्रदेश से लेकर जिले तक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों का दबदबा रहा। जहां प्रदेश की टॉप टेन सूची में सरदार पटेल इन्टर कॉलेज की हाई स्कूल और इन्टर की दो-दो छात्राओं ने कामयाबी हासिल की। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में जिले की सूची में इनके अलावा कई विद्यालयों के लगभग एक दर्जन मेधावियों ने इतिहास रचा। चौधरी शिव जोखन सिंह इंटर कॉलेज जवाइन के प्रधानाचार्य डॉक्टर महेंद्र सिंह के अनुसार उनके विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता अर्जित की है। विद्यालय का इंटर विज्ञान वर्ग का प्रतिशत 83-2 % रहा जबकि कला वर्ग का 82-65%। इन्टर कला वर्ग में 81-8% अंक हासिल कर समृद्धि पाठक प्रथम स्थान पर, विज्ञान वर्ग में अनुराधा गुप्ता 80-2% अंक पाकर प्रथम स्थ...