एटा, मार्च 10 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में सचल दलों के भ्रमण के लिए आया बजट दस दिन में ही खर्च हो गया। 10 मार्च तक आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा में सचल दलों के भ्रमण को दिया जाने वाला डीजल का खर्चा 42 हजार रुपये से अधिक हो गया है। केन्द्रों का भ्रमण करने के लिए बोर्ड से जनपद में 40 हजार रुपये का बजट दिया गया है। अभी दो दिन की परीक्षायें शेष है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग को सचल दलों के भ्रमण के लिए डीजल का पैसा अन्य मदों से जुटाना पड़ेगा। जनपद में बोर्ड परीक्षा आयोजन के लिए 92 केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर दो पालियों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षायें आयोजित हो रही है। दोनों पालियों में जनपद में बनाए गए छह सचल दल वाहनों से केन्द्रों का भ्रमण कर निगरानी कर रहे हैं। एक दिन के सचल दलों के भ्रमण पर 60 से 70 लीटर डीजल का खर्चा हो रहा है। 24...