गोपालगंज, अगस्त 5 -- वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए तैयार की जाने वाली एलओसी में वैध अपार आईडी वाले छात्र होंगे शामिल जिले के दो दर्जन स्कूलों में अपार आईडी को लेकर तैयारी शुरू, पहली बार अपार आईडी किया गया अनिवार्य गोपालगंज/पंचदेवरी, एक संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों की अपार आईडी बनवा लें। स्कूल केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं का नाम वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए तैयार की जाने वाली लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में शामिल करेंगे, जिनके पास वैध अपार आईडी हो। सीबीएसई के निर्देश के बाद जिले के दो दर्जन से अधिक सीबीएसई स्...