पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शानदार रहा। प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में 75 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 73 छात्राएं यानि की 97.33फीसदी पास हुए हैं। इंटर में 118 छात्राओं के सापेक्ष 117 को सफलता मिली है। छात्रा भावना ने 91.80 फीसदी अंक पाकर प्रदेश की मेरिट सूची में 24वां स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य हंसा धामी सहित अन्य शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...