फिरोजाबाद, मार्च 1 -- शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की दो पाली में परीक्षा हुईं। दोनों पाली में 327 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने सचल दस्ते के साथ केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। सुबह 8.30 बजे 28 केंद्र पर हाईस्कूल की पाली, अरबी, फारसी एवं इंटरमीडिएट के व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञान की परीक्षा की परीक्षा शुरू हुई। सुबह सात बजे ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। गेट पर तैनात आंतरिक सचल दस्ते ने बारी-बारी से तलाशी लेने के बाद सभी को प्रवेश दिया। दोपहर दो बजे से हाईस्कूल की संगीत गायन और इंटरमीडिएट के सामान्य आधारित विषय व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...