नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र के बैठने के लिए अपार आईडी अनिवार्य कर दी है, जिन छात्रों के पास अपार आईडी नहीं होगी उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। साथ ही, छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थित होना भी अनिवार्य होगी। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होना जरूरी होगा, जिसके बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। यदि कोई मान्यता प्राप्त विद्यालय इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इसके अलावा स्कूलों को दस्तावेज जमा करने होंगे। वहीं सीबीएसई के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान किसी छात्र की उपस्थिति कम मिलती है तो उसे डमी माना जाएगा। वहीं, छात्रों के अपार आईडी होना भी अनिवार्य हो गया है, जिसके बिना परीक्षा मे...