रांची, जुलाई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। वनवासी कल्याण केंद्र के श्रीहरि वनवासी विकास समिति की ओर से मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन डीएसपीएमयू समागार में बुधवार को हुआ। इसमें जैक बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंकों से सफल होनेवाले 96 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय स्तर पर आयोजित मेधावी छात्र प्रतियोगिता के 6 विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार, वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड के प्रांत अध्यक्ष सुदान मुंडा और समिति की अध्यक्ष डॉ तनुजा मुंडा ने छात्रों को सम्मानित किया। शिक्षा प्रकल्प के सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि वनवासी कल्याण केंद्र के तहत झारखंड के 11 जिलों के 46 प्रखंडों में 32 प्रा...