महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव, प्रबंधक व निदेशक विकास सिंह की मौजूदगी में हुआ। बोर्ड दसवीं की छात्रा उपासना सिंह को 95.8 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान लाने पर विद्यालय प्रबन्धन द्वारा स्मृति चिन्ह व 5100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। मानसी सोनी को 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहन राशि 5100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया । कक्षा दसवीं में उत्कष्ट प्रदर्...