संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बोर्ड परीक्षा में बीमार पड़ने वाले छात्रों का त्वरित उपचार होगा। इसके लिए सभी केन्द्रों पर व्यवस्था की जाएगी। बोर्ड ने इस बार सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी केन्द्रों पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर इस बार चार अलमारियों की व्यवस्था की गई है। अलग-अलग आलमारियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं रखी जाएंगी। इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान इस बार परीक्षार्थियों को केन्द्र पर पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी केन्द्र पर चिकित्सा की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दे दिए गए हैं। जरूरी इलाज की व्यवस्था केन्द्रों...