रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली के विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। बारहवीं में तीनों संकायों में 85 विद्यार्थियों में सभी ने सफलता पाई। वहीं दसवीं में भी कुल 118 विद्यार्थियों में सभी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्राचार्य दीपंकर सेनापति ने पूरे विद्यालय परिवार को इसका श्रेय दिया है और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। बताया कि 10वीं में ऊर्जा ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। आरना व सौम्या दीवाकर 94.4 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरा व लावण्या जाधव ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं साइंस में श्रेया शर्मा (93.8), साक्षी सिंह (92), समीर शर्मा (92) और सुदीप्तो बोस (89) क्रमश: पह...