प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बोर्ड परीक्षा के दौरान शनिवार को सूबे से पांच छद्म (फर्जी) विद्यार्थी पकड़े गए। इसमें देवरिया और कन्नौज के दो-दो और फर्रूखाबाद का एक विद्यार्थी है। यूपी बोर्ड की ओर से पांचों फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ व दो अन्य मामलों में कुल सात एफआईआर दर्ज कराई गई। यूपी बोर्ड की ओर से अब कुल 21 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, 181675 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। यूपी बोर्ड की शनिवार को सुबह 8.30 से 11.45 बजे की पहली पाली व अपराह्न दो से शाम 5.15 बजे की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 24,54,536 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 22,72,861 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1,81,675 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में हुई हाईस्कूल की गणित व इंटरमीडिएट की व्यवसायिक वर्ग की परीक्षा के लिए पंजीकृत 20,07,18...