जमशेदपुर, अगस्त 13 -- वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। सीबीएसई से शहर के सभी संबद्ध स्कूलों को इस बाबत निर्देश प्राप्त हो गए है। कहा गया है कि सभी स्कूल अगले साल बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों की अपार आईडी बनवा लें। स्कूल केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं का नाम वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए तैयार की जाने वाली लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में शामिल करेंगे, जिनके पास वैध अपार आईडी हो। इस बीच सीबीएसई के साथ जैक बोर्ड के स्कूलों को भी अपार आईडी जेनरेट करने में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा नौवीं से ही सबका अपार सुनिश्चित करने को कहा गया है। निर्देश के बाद जिले के स्कूलों में इसे लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब हो कि अपार आईडी की प्रक्रिया स्...