देवरिया, फरवरी 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बैठक शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज सभागार में हुई। इसमें जिले भर से आए परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक शामिल हुए। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने कहाकि यूपी बोर्ड से जारी प्रत्येक बिन्दु का अक्षरश: पालन करना जरुरी है। नियमों की अनदेखी करने पर केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस ने कहाकि बोर्ड परीक्षा हमारे विभाग की परीक्षा है। इसकी निगरानी करना और शुचितापूर्ण कराना हमारी जिम्मेदारी है। आप विचार करें परीक्षा में वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट हमारी निगरानी के लिए लगाए गए हैं। ...