महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि सफलता कोई तात्कालिक खेल नहीं, बल्कि निरंतर एवं योजनाबद्ध परिश्रम का परिणाम होती है। उन्होंने कहा, जो सच्चे मन से परिश्रम करता है, वह कांटों की परवाह किए बिना सफलता की राह पर चलता है। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में रामकरन ने 90.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में सोनम पटेल ने 77 फीसदी अंक, व्यावसायिक वर्ग में अरुण कुमार गुप्ता ने 81.5 फीसदी और वाणिज्य वर्ग में निर्मेश कनौजिया ने 71.2 फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान ...