महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए डीएम अनुनय झा ने मंगलवार को जीएसवीएस इंटर कालेज के सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। इस दौरान कहा कि नकल करने और कराने वालों को जेल भेजा जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 40119 व इंटरमीडिएट के 32487 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीएम ने कहा कि नकल निवारण अध्यादेश 2024 के तहत नकल करना औ...