गोंडा, फरवरी 11 -- गोंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ देवीपाटन मंडल के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर रवि कुमार यादव के नेतृत्व में संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सचिव ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने का कड़ा विरोध जताया है। इससे हो रही परेशानियों को लेकर पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। इंजीनियर्स महासंघ ने शासन को भेजे पत्र में हवाला देते हुए मंडलायुक्त को अवगत कराया है कि उल्लेखित जिले के अधिकारियों को ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाए। लेकिन मंडल में जूनियर इंजीनियर की ड्यूटी लगा दी जाती है जोकि कर्मचारी श्रेणी में आते हैं । साथ ही साथ यह भी अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा में मजिस्ट्रेट तो बना दिया जाता है किंतु साधन संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इसके लिए कोई मानदेय भी नहीं दिया जाता है। इससे हम सभी क...