दुमका, मई 15 -- दुमका, प्रतिनिधि गुरुवार को सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में समर कैंप के दूसरे दिन विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में सीसीए के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार एवं कला शिक्षक अभिषेक मुखर्जी के देखरेख में सभी बच्चों को आकर्षक पेंटिंग एवं क्राफ्ट सिखाया गया। क्राफ्ट एवं पेंटिंग बनाकर सभी बच्चे काफी उत्साहित हुए। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही दसवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं टॉप फाइव सब्जेक्ट टॉपर्स को मोमेंटो एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...