रुडकी, फरवरी 14 -- बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ली बैठक गड़बड़ी पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार रुड़की, संवाददाता। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा में छोटी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे। इसके बावजूद यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अनियमितता मिलती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 21 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षाओं को लेकर रुड़की में 29 व नारसन में 17 परीक्षा केंद्र हैं। वहीं परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर ज्वाइंट मजिस्...